मेयर सुनील उनियाल गामा ने ली शपथ

-राज्य के 84 निकायों में शहरों की नई सरकार ने संभाला कामकाज
-7 मेयर और 77 अध्यक्ष हुए हैं निर्वाचित

देहरादून। प्रदेश के शहरों की नई सरकार ने कामकाज संभाला लिया है। रविवार को शपथ ग्रहण समारोह और पहली बोर्ड बैठक के साथ ही 84 नगर निकायों में शहरों की सरकार वजूद में आ गईं। कुछ नगर निकायों में शपथ ग्रहण पहले हो चुका था, मगर आज पहली बैठक के साथ इन निकायों में भी नए बोर्ड ने कामकाज आज से ही संभाला है। जबकि, अधिकांश में नगर निकायों में रविवार को ही शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही निर्वाचित प्रतिनिधियों की पहली बोर्ड बैठक के आयोजन की गहमागहमी बनी हुई है। दून में नव निर्वाचित मेयर सुनील उनियालय गामा और 100 पार्शदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। आपको बता दें कि प्रदेश के सात नगर निगमों सहित 84 नगर निकायों में चुनावी की प्रक्रिया पिछले माह 22 नवंबर को पूरी हुई थी। इसके बाद शासन से इन निकायों में नव निर्वाचित बोर्ड के गठन की विधिवत अधिसूचना जारी की गई। शासन से सभी 84 नगर निकायों में शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के लिए नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की पहली बोर्ड बैठक के लिए दो दिसंबर की तिथि तय की थी। इसके तहत आज रविवार को प्रदेशभर में नगर निकायों में शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही पहली बोर्ड बैठक का आयोजन हो रहा है। इसी के साथ प्रदेश के सात नगर निगमों में 7 मेयर और विभिन्न नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों में 77 चेयरमैनों के अलावा 1148 पार्शद व सभासदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शहरों की सरकार का कामकाज संभाल लिया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक हरबंस कपूर,  गणेश जोशी, उमेश शर्मा ‘काऊ’, खजान दास, सहदेव सिंह पुण्डीर, निवर्तमान मेयर व विधायक विनोद चमोली एंग्लो इंडियन विधायक जार्ज आईवान ग्रेगरी मैन आदि  सहित पार्टी के कई आला नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *