तक्षशिला ने मेधावी छात्रों का किया सम्मान

 

-किफायती शुल्क पर उत्कृष्ट शिक्षा हमारा ध्येय : चौधरी
देहरादून। मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के क्षेत्र में अग्रणी तक्षशिला शिक्षा संस्थान ने देहरादून के मेधावी बच्चों का सम्मान किया। जिले के इन मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान तक्षशिला राष्ट्रीय प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा 2018 के आधार पर किया गया। रविवार को संस्थान के राजपुर रोड स्थित सेंटर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान की ओर से करीब 216 मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देकर सम्मानित किया गया। इस गौरवपूर्ण पल के गवाह सम्मानित होने वाले छात्र ही नहीं उनके अभिभावक भी बने। वीडियो क्लिप से अपना शुभकामना संदेश देते हुए दून के नव निर्वाचित मेयर सुनील उनियाल ने तक्षशिला की इस पहल को सराहनीय बताया। उनियाल नगर निगम में अपने शपथ ग्रहण समारोह के चलते सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो पाए।
संस्थान के व्यवस्थापक सत्यवीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की इस परीक्षा में देहरादून जिले से 4658 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। 216 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है, इनमें से 21 छात्र उत्कृष्ट श्रेणी में रहे। संस्थान के निदेशक अभिषेक चौधरी ने कहा कि तक्षशिला इस राष्ट्रीय परीक्षा के आधार पर 10 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति देशभर के होनहार छात्र छात्राओं को उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए तक्षशिला देश के मेधावी छात्रों को आगे लाकर प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। अनुभवी फैकल्टी के माध्यम से किफायती शुल्क पर छात्रों को  मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की अच्छी तैयारी करवाना ही हमारा ध्येय है। उम्मीद है कि इस स्कॉलरशिप का लाभ उठाकर देहरादून के ये मेधावी बच्चे अपना सुनहरा भविष्य सुनिश्चित कर उत्तराखंड राज्य के विकास में भी भागीदार बनेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर एएसपी परीक्षित कुमार, ब्रीडकुल के प्रबंध संचालक मुकेश सेमवाल, बीजेपी नेता रविंदर कटारिया, अजय चौधरी, मोनिका मिश्रा, जितेंद्र शर्मा, भूपेंद्र चौहान व विनय मिश्रा आदि सहित छात्र- छात्राएं और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।  इन्हें मिली उत्कृष्ट श्रेणी – दिनेश तिवारी, स्पर्श नेगी, विष्णु सैनी, क्षितिज श्रीवास्तव, अनिमाया, सिमरन प्रीत, आदित्य सिंह, सम्यक जैन, दिव्यांश, मान्या, उजमा चौधरी, भावना चतुर्वेदी, करणजसप्रीत सिंह, सृजन घोष, हृशव सिंह, संदेश, उज्जवल, अनिर्विन जैन व अनुष्का अग्निहोत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *