देहरादून। ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद (रजि.) के अध्यक्ष सिद्धनाथ उपाध्याय ने आज स्थानीय उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि परिषद का नवम् वार्षिक ब्राह्मण सम्मेलन आगामी 9 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे नगर निगम के प्रेक्षाग्रह (टाऊन हॉल) में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्मारिका का विमोचन, सम्मान समारोह के अतिरिक्त देश-प्रदेश से आमंत्रित मूर्धन्य मनीषि वर्तमान राष्ट्रीय, सामाजिक व जातीय मुद्दाें पर अपने विचार रखेंगे। श्री उपाध्याय ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में अनन्त विभूषित श्री परिव्राजकाचार्य 1008 स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, विशिष्ठ अतिथि के रूप में महन्त दिंगम्बर भरत गिरी जी (टपकेश्वर महादेव मंदिर), मसूरी विधायक श्री गणेश जोशी, रायपुर विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’, श्री लालचन्द शर्मा (महानगर अध्यक्ष कांग्रेस) आदि का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व ले. जनरल मा. ओ.पी. कौशिक, पूर्व महानिरीक्षक पुलिस मा. मैनेजर पाण्डेय एवं सार्वदेशिक ब्राह्मण प्रतिनिधि महासभा के राष्ट्राध्यक्ष पं. रामेश्वर दत्त शर्मा अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन में ब्राह्मण जाति के मेधावी छात्र-छात्रओं को 5-5 हजार की धनराशि के चैक छात्रवृत्ति के रूप में वितरित किये जायेंगे तथा उनका सम्मान किया जायेगा। प्रेस वार्ता में सिद्धनाथ उपाध्याय, देवेन्द्र नाथ शुक्ला (महासचिव), एस.पी.पाठक (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), डा. वी.डी.शर्मा (संयोजक कार्यक्रम), अरूण पांडेय, डी.पी.पांडेय, डॉ. मित्रानन्द बडोनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।