नई दिल्ली। भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा और मुकेश कुमार ने पैनासोनिक ओपन के पहले दिन गुरुवार को संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले दिन इन दोनों ने पांच अंडर 67 का स्कोर किया। हालांकि मौसम ने कई बार खेल को बाधित किया।
धुंध के कारण खेल चार घंटे की देरी से शुरू हुआ। थाईलैंड के सुतीजेत कूरातानापीसान 70 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मौजूदा विजेता चिराग कुमार ने 71 का स्कोर किया और वह चौथे स्थान पर चल रहे हैं।
रंधावा ने कहा, ‘यह मेरे पसंदीदा कोर्स में से एक है। मेरी यहां कुछ अच्छी यादें हैं। मुझे यहां आकर अच्छा लग रहा है। मैंने पहले दौर का अच्छा अंत किया और इसकी मुझे खुशी है।’ जीव मिल्खा सिंह के लिए दिन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 75 का स्कोर किया और अब उन पर कट मिस करने का खतरा मंडरा रहा है।