हिस्ट्रीशीटर सहित दो लोगों की देर रात सोते समय गोली मारकर हत्या

जौनपुर। डिहियां गांव मे अपने भाई की पुत्रबधू के घर एक भोज मे सामिल होने आये सुल्तानपुर जिले के शातिर युवक तथा अंबेडकर नगर के उसके मित्र दिलीप सिंह की रविवार आधी रात को सोते समय बाइक से आये तीन अज्ञात बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पुनः उसी बाइक से फरार हो गये।पुलिस दोनों मृतकाें का रिकार्ड खंगालने पर एक हिस्ट्रीशीटर तो दूसरा क्लीन चिट पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव कब्जे मे लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया। पुलिस ने रिश्‍तेदारों सहित छः लोगों को हिरासत मे लिया है। आइजी वाराणसी विजय सिंह मीना, एडिशनल एसपी अनिल पाण्डेय व सीओ शाहगंज अजय श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। मृतक रामकरन की पत्नी उर्मिला देवी ने अपने ही गांव के एक युवक को नामजद करते हुए दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। गांव निवासी श्रीपाल पाल के घर रविवार की शाम गाजी मियां की पूजा को लेकर कनूरी का उत्सव मनाया जा रहा था। जिसमे खसी की बलि चढ़ाकर भोज का आयोजन किया गया था। इसी मे शामिल होने उनकी पुत्री अंशू के चचेरे ससुर हिस्ट्रीसीटर रामकरन पाल (41) निवासी लौहारे थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर तथा इनके मित्र अंबेडकरनगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बनकट बुजुर्ग गांव निवासी दिलीप सिंह (38) सहित पचासों रिश्तेदार और पड़ोसी सामिल थे। सभी लोग खा पीकर देर रात में सो गये थे। घर के बरामदे मे दो तख्ते पर बिस्तर लगाकर रामकरन, दिलीप और पट्टीदार के रिश्‍तेदार नन्हे पाल सो रहे थे। लगभग आधी रात को एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन नकाबपोश बदमाशों ने बाइक घटनास्थल से थोड़ी दूर खड़ी कर एक बदमाश उसे स्टार्ट कर पकड़े रहा। दो बदमाशों ने सीधा बरामदे मे आकर बिस्तर पर सो रहे रामकरन और दिलीप के सिर को निशाना बना एक साथ फायर कर दिए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बगल सो रहा नन्हे फायर की आवाज सुन उठकर दूर भाग गया। गोली की आवाज सुन घर के लोग व रिश्तेदार जाग गये। पास पड़ोस के लोग भी पहुंच गये। जब रजाई हटाकर देखा गया तो बिस्तर पर खून का फैला हुआ था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर हमराहियों संग पहुंचे थानाध्यक्ष ने दोनों शवों को कब्जे मे ले लिया।पुलिस ने जब करौंदी थाने से संपर्क कर रामकरन पाल के बिषय मे जानकारी हासिल की तो वह वांटेड निकला। उसके खिलाफ थाने में हत्या सहित कई मुकदमे पंजीकृत हैं। उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित किया गया है। वहीं दूसरा मृतक दिलीप सिंह क्लीन चिट निकला। उस पर कोई मुकदमा नहीं है। घटना को कौन और क्यों अंजाम दिया इसका जवाब अभी पुलिस के पास नही है। थानाध्यक्ष भैया शिव प्रसाद सिंह का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल चल रही है। बहुत जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *