मुंबई। फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी की शूटिंग पूरी हो गई हैl इस फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा के अलावा और भी कई कलाकारों की अहम भूमिका है। यह फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित हैl इस फिल्म का अंतिम शेड्यूल जयपुर में पूरा किया गयाl फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी के आखिरी शेड्यूल के पूरे होने को लेकर इस फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर के माध्यम से खुशी जाहिर की है। अक्षय ने ट्विटर पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, और फिल्म केसरी की शूटिंग पूरी हुई। गर्व से सीना फूल गया है। आप सभी को 21 मार्च 2019 को सिनेमा में मिलते हैं। फिल्म में अहम भूमिका निभा रही परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, जब भी मैं वॉर फिल्म देखती हूं, तो हिम्मत वालों की लव स्टोरी होती है जो मुझे काम करने के लिए प्रेरित करती रही। इस एपिक एक्सपीरियंस का हिस्सा होने पर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं। अक्षय सर, करण जौहर और अनुराग सर को धन्यवाद कि उन्हें अपने विजन में मुझे भी शामिल किया।