ऋषिकेश बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर सजवान का 15वीं बार कब्जा

ऋषिकेश। बार एसोसिएशन ऋषिकेश के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सिंह सजवाण ‘सिल्लू’ ने 15वीं बार कब्जा जमाया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण ममगाईं को 136 मतों से पराजित किया। सभी विजेताओं के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया।बार भवन में मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह और सह चुनाव अधिकारी मोहन पैन्यूली की देखरेख में मतदान प्रक्रिया से बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कुल 298 मतदाताओं में से 270 ने मतदान का प्रयोग किया। इसके बाद चुनाव अधिकारी ने परिणामों की घोषणा की। अध्यक्ष पद पर राजेंद्र सजवाण ने 15वीं बार शानदार जीत दर्ज की। सजवान ने 179 मत लेकर अरुण ममगाईं को 136 मतों से पराजित किया। अरुण ममगाईं को 43, भारत भूषण को 19, मनोज गुप्ता को 16, हरिप्रसाद प्रसाद गैरोला को नौ मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर नरेश कुमार शर्मा ने 133 मत हासिल कर अतुल यादव को 62 मतों से पराजित किया। अतुल को 71, सुनील नवानी को 54 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर चंद्र बल्लभ हटवाल ने 168 मत प्राप्त कर सीधे मुकाबले में अजय वर्मा को 76 मतों से पराजित किया। अजय को 92 मत मिले। सह सचिव पद पर सीधे मुकाबले में कपिल शर्मा ने 157 मत पाकर ऋतु भट्ट रतूड़ी को 55 मतों से पराजित किया। ऋतु को 102 मत मिले।कोषाध्यक्ष पद पर सुरेश नेगी ने 146 मत पाकर भूपेंद्र कुकरेती को 32 मतों से हराया। भूपेंद्र को 114 मत हासिल हुए। ऑडिटर पद पर सुशील कुमार गौड़ ने 157 मत पाकर अजय कश्यप को 49 मतों से पराजित किया। अजय को 108 मत मिले। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर मीनाक्षी नेगी निर्विरोध निर्वाचित घोषित की गई। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद तहसील परिसर में विजेता प्रत्याशियों के समर्थकों ने जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *