दुबई। पर्थ टेस्ट मैच हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए एक अच्छी खबर आई है। पर्थ टेस्ट मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जमाने वाले कोहली अभी भी आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज़ हैं। एडिलेड टेस्ट मैच में कोहली का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका था। एडिलेड में कोहली के बल्ले के फ्लॉप रहने के बाद न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से कोहली की बादशाहत को खतरा बढ़ गया था। विलियमसन के कोहली की बादशाहत को चैलेंज देने के बाद विराट ने पर्थ में शतक जड़कर इस खतरे को दूर कर लिया है।पिछली बार जब आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग आई थी तो कोहली 920 अंकों के साथ पहले और विलियमसन 913 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रहे थे। इन दोनों के बीच में सिर्फ सात अंको का फासला था, लेकिन विराट ने पर्थ में शतक जड़कर नई रैंकिंग में 934 अंक हासिल करते हुए अपनी नंबर वन की कुर्सी को कायम रखा है। वहीं विलियमसन अभी भी दूसरे नंबर पर हैं और उनके 915 अंक हैं। अब इन दोनों के बीच का फासला 19 अंको का हो गया है।नई रैंकिंग की बात की जाए तो भारत के चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर बनें हुए हैं और उनके 816 अंक हैं। कोहली और पुजारा के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज़ टॉप-10 में शुमार नहीं है।