महिला ने की खुदकुशी

नैनीताल : बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ तथा रामनगर ब्लॉक के क्यारी से सटे जमीरा गांव में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने हत्याकर शव पेड़ पर लटकाया। राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया है। बुधवार सुबह पटवारी भुवन जोशी को सूचना मिली कि जमीरा गांव में महिला ने फांसी लगाई है। सूचना पर पटवारी जोशी के अलावा राकेश चंद्र, राजेंद्र प्रसाद व विनोद परगांई गांव पहुंचे। तब तक शव को पेड़ से उतारकर एक कमरे में रखा था। लीला देवी पत्नी रमेश चंद्र 35 का गला नीला पड़ा था। सूचना पर रामनगर से महिला के मायके वाले भी पहुंच गए और उन्होंने पति समेत अन्य ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। राजस्व पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया। पटवारी जोशी ने बताया कि मृतका के दो बेटे हैं, जबकि पति खेतीबाड़ी करता है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह का पता चलेगा। रिपोर्ट के आधार पर ही मायके वालों की तहरीर पर कार्रवाई होगी। इस वारदात में मायके वाले सवालों के घेरे में हैं। आरोप है कि यदि महिला ने फांसी लगाई थी तो राजस्व पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसे क्यों उतारा।पत्‍‌नी से कहासुनी होने के बाद एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मूल रूप से करायल मुक्तेश्वर निवासी महेश चंद्र(38) पुत्र भाव देव चोरगलिया में किराये पर रहता था। वह सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। मंगलवार को किसी बात को लेकर महेश की पत्‍‌नी से कहासुनी हो गई। इससे क्षुब्ध होकर महेश ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर एसटीएच पहुंचे। यहां उपचार के दौरान महेश ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कालेज पुलिस के मुताबिक बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *