रकसिया नाले में खून से लतपथ मिले बैंक मैनेजर

हल्द्वानी: चंबल पुल के नीचे रकसिया नाले में गुरुवार को एक नौजवान को खून का सना पड़ा देख क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। पुल के ऊपर ही उसकी कार भी खड़ी थी।  आननफानन में उसे लोगों ने कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की पहचान कुसुमखेड़ा निवासी नैनीताल बैंक की नानकमत्ता ब्रांच के मैनेजर के रूप में हुई है। परिजन नाले में लगे नल से पानी लेने के दौरान गिरने की आशंका जता रहे हैं। वहीं क्षेत्र में घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हैं।गुरुवार सुबह करीब आठ बजे महिलाएं चंबल पुल के नीचे लगे रकसिया नाले में लगे नल से पानी भरने गई थीं। नल के समीप एक युवक के खून से लतपथ पड़े होने पर महिलाओं ने शोर मचाया। उसकी कार भी चंबल पुल के ऊपर खुली खड़ी थी। कुछ ही देर में आसपास व राहगीरों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने युवक को नाले से निकाला और उसी की कार से उसे कृष्णा अस्पताल ले गए। तलाशी में जेब में मिले एटीएम कार्ड और नैनीताल बैंक के कार्ड में लिखे नंबर पर फोन कर परिजनों को सूचित किया गया। परिजनों के आने पर पता चला कि वह कुसुमखेड़ा के कृष्णा विहार निवासी प्रखर पाटनी हैं। कुछ समय पहले तक वह नैनीताल बैंक की रेलवे बाजार स्थित मुख्य ब्रांच में तैनात थे। मई में नानकमत्ता ब्रांच खुलने पर वह वहां मैनेजर के पद पर पोस्ट हुए थे। पिता गिरीश चंद्र पाटनी ने बताया कि प्रखर को कृष्णा अस्पताल की आइसीयू में भर्ती कराया गया है। इनके सिर पर चोट थे, जबकि सीने में रगड़ के निशान थे। उन्होंने पानी पीने जाने के दौरान नाले में गिरने की आशंका जताई है। हालांकि प्रखर के होश में आने पर वास्तविकता सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *