राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में CM योगी का दौरा आज

अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिरकत करेंगे। जिसके लिए गांव में ही उनका हेलीपैड बनाया गया है। हेलीपैड पर ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से संबंधित अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे। दोपहर 1:30 बजे सीएम योगी बाजार शुकुल ब्लॉक के भटमऊ गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।इसके बाद जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करने की भी योजना है। उधर, सीएम के दौरे को लेकर अमेठी प्रसाशन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। इसके बाद दोपहर दो बजे सीएम योगी सुल्तानपुर के लिए रवाना होंगे।354 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए लखनऊ और गाजीपुर जुड़ जाएंगे। यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन चौड़ा होगा। जानकारी के मुताबिक भविष्य में इसके 8 लेन तक के विस्तारीकरण की भी योजना है। इस एक्सप्रेस-वे की अनुमानित लागत 23,349 करोड़ रुपये आंकी गई है। सिविल निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 11,836 करोड़ रुपये (बिना जीएसटी के) बताई जा रही हैयूपी की जनता को इस एक्सप्रेस-वे से सबसे ज्यादा फायदा होगा, इसको क्रॉस करने वाले रास्तों पर 10 किमी दूरी तक के गांवों को एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के रास्ते में यूपी के 9 जनपद आएंगे, लखनऊ से होते हुए यह एक्सप्रेस-वे बाराबंकी, अमेठी, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ होते हुए गाजीपुर तक पहुंचेगा। इस एक्सप्रेस-वे को एक अलग लिंक रोड के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी जोड़ा जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर कुल सात रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना है। इसके अलावा 7 बड़े और 112 छोटे पुलों का निर्माण भी किया जाएगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 11 इंटरचेंज और सात टोल प्लाजा का निर्माण किया जाएगा। योजना के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण 36 महीने यानी कि साल 2021 तक किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *