घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर धीमी पड़ी फिल्म सिंबा की रफ़्तार, 250 करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद

मुंबई। रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिंबा  अब घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर धीमी पड़ गई है लेकिन उसके पास इस वीकेंड में अच्छी कमाई करने के साथ कलेक्शन को 250 करोड़ तक पहुँचने का एक मौका जरुर है l

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंबा ने अपनी रिलीज़ के 20 वें दिन यानि इस बुधवार को एक करोड़ 31 लाख रूपये का कलेक्शन किया जो बुधवार के दो करोड़ 29 लाख रूपये के मुकाबले करीब 45 प्रतिशत तक गिर गयाl  फिल्म की कुल कमाई अब 231 करोड़ 31 लाख रूपये हो गई l फिल्म सिंबा को अब ब्लॉकबस्टर फिल्म की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है l उम्मीद की जा रही है इस ये हफ्ता पूरा करने के साथ फिल्म 235 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और इस वीकेंड के साथ 250 करोड़ का भी l

सिंबा ने 20 करोड़ 72 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 75 करोड़ 11 लाख रूपये का बिज़नेस किया। फिर पहले हफ़्ते में 150 करोड़ 81 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 39 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया l वैसे सिंबा के कलेक्शन में उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने सेंध लगाई है, जो बेहतरीन कमाई कर रही है।

सिंबा, संग्राम भालेराव नाम के एक घूसखोर पुलिसवाले की कहानी है जो शहर के डॉन के साथ मिलकर काम करता है। लेकिन एक दिन जब उसकी मुंहबोली बहन के साथ रेप हो जाता है तो उसका खून खौल उठता है। सिंबा, तेलुगु फिल्म टेम्पर का हिंदी रिमेक है। टेम्पर में जूनियर एनटीआर ने लीड रोल निभाया था। रणवीर सिंह की इस फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है। सिंबा की ओपनिंग 4020 स्क्रीन्स में और ओवरसीज़ के 963 स्क्रीन्स में हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *