पश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी

  • कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल फूंक दिया है। इसकी शुरुआत नॉर्थ 24 परगना जिले के ठाकुरनगर से की गई। पीएम मोदी ने ठाकुरनगर में रेली को संबोधित करते हुए सबसे पहले ठाकुरनगर की धरती से सभी महापुरुषों को नमन किया। इसके बाद उन्‍होंने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि ये देश का दुर्भाग्य रहा कि आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था। यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है।पीएम मोदी ने कहा कि यह दृश्य देखने के बाद मुझे समझ में आ रहा है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई हैं। यह आपका प्यार है, जिसके डर के कारण लोग निर्दोषों की हत्या करने में लगे हैं। कर्जमाफी की राजनीति करके यह बजट तो एक शुरुआत मात्र है अभी नई सरकार बनने के बाद जब पूर्ण बजट आएगो तो किसानों, युवाओं की तस्वीर साफ हो जाएगा। हमारे देश में कई बार किसानों के साथ कर्जमाफी की राजनीति करके किसानों की आंख में धूल झोंकने की कोशिश की गई है, सियासी दलों ने लाभ उठाया है। एक बार कर्जमाफी करके किसानों का कुछ भला नहीं कर रहे थे। जिन किसानों को कर्जमाफी का लाभ मिलता था वे कुछ वर्षों के बाद फिर से कर्जदार बन जाते थे। अभी राज्यों में कर्जमाफी के नाम पर वोट मांगे गए। जिन्होंने कर्ज लिया नहीं उनका कर्ज माफ नहीं हुआ और जिसने लिया उनका 13 रुपया माफ हुआ, कहानी मध्य प्रदेश की है। कर्नाटक में किसानों के पीछे पुलिस लगा दी गई है। पीएम किपश्चिम बंगाल में बोले पीएम मोदी, समझ में आ रहा दीदी हिंसा पर क्यों उतर आईंसान योजना में 75 हजार करोड़ के खर्च का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *