देहरादून। अब तक आठ लोगों की जान ले चुका बल्लीवाला फ्लाईओवर की सुरक्षा की आखिरकार प्रशासन को याद आ ही गई। बल्लीवाला फ्लाईओवर पर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड, डोईवाला की नींद सुरक्षा के कार्यों को अब अंजाम देना शुरू हो गया है बेहद संकरे फ्लाईओवर पर दुर्घटनाओं के चलते आठ मौत हो जाने के बाद पिछले साल इसका सेफ्टी ऑडिट किया गया था।इसके बाद तय किया गया था कि फ्लाईओवर के बीचों-बीच स्प्रिंग पोस्ट के डिवाइडर लगा दिए जाएं। इस दिशा में काम भी हुआ और एप्रोच रोड से लेकर पूरे फ्लाईओवर को दो हिस्सों में बांट दिया गया था।हालांकि, इसके कुछ समय बाद से ही यह पोस्ट उखड़ने लगे थे और एप्रोच रोड की तरफ आसपास के लोगों ने अपनी सुविधा के लिए इन्हें उखाड़ दिया था। इससे वाहन चालक मनमर्जी से इधर-उधर मुड़ रहे थे, जिससे हादसों को न्योता मिल रहा था।लंबे समय तक अधिकारियों की उदासीनता बने रहने पर कुछ समय पहले जागरण ने इस पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। तब अधिकारियों ने जल्द इसे दुरुस्त करने का दावा किया था। अच्छी बात यह है कि इस दिशा में काम शुरू भी कर दिया गया है।