नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में ममता बनाम सीबीआइ मामले की गूंज आज फिर संसद सत्र में देखने को मिली। जिस कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया है। विपक्षी दलों की ओर से लगातार लोकसभा में ‘चौकीदार चोर है…’ के नारे लगाए गए। सीबीआइ मुद्दे पर विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया, जिस कारण 12 बजे दोबारा शुरू हुई लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक फिर से स्थगित करना पड़ा गया। उधर, राज्यसभा में भी टीएमसी सांसदों के हंगामे के बाद कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।