ठगी में ईरानी गैंग की महिला सदस्य गिरफ्तार

देहरादून। पुलिस कर्मी बनकर चेकिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले ईरानी गैंग की एक महिला सदस्य को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से लाखों के सोने के जेवर बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक बरामद जेवर गैंग ने हाल ही में दून के चुक्खूवाला और बीते मई में कांवली रोड और कैंट क्षेत्र में हुई घटना में ठगे थे। महिला के पति सहित गैंग का एक और सदस्य फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि विगत 24 जनवरी को धारा चौकी क्षेत्र में ठगी की घटना हुई थी। इसमें दो लोगों ने धीरेंद्र शर्मा निवासी लूनिया मोहल्ला को पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर ठग लिया था। ठगों ने खुद को पुलिस कर्मी बताया था और कहा था कि 26 जनवरी को लेकर कड़ी चेंकिग चल रही है। ठगों ने उनकी तलाशी ली उनको अपने सोने के जेवर एक रुमाल में रखने को कहा था। कुछ देर बाद उन्होंने रुमाल में रखी दो सोने की अंगूठियां गायब कर दी थीं। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पीड़ित धीरेंद्र शर्मा ने दो व्यक्तियों के साथ एक महिला के भी घटना में शामिल होने की बात कही थी। एसपी सिटी ने बताया कि घटना के बाद टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसके बाद कुछ संदिग्ध लोगों फुटेज में दिखे। जो प्रथम दृष्ट्या ईरानी गैंग के सदस्य प्रतीत हो रहे थे। इस पर देशभर में सक्रिय रहे ईरानी गैंग के सदस्यों की पहचान के लिए उनके फोटोग्राफ अन्य राज्यों की पुलिस को भेजे गए। ज्ञात हुआ कि यह ईरानी गैंग के सदस्य अली मिर्जा और सिट्टी हैं। जो मूल रूप से बीदर कर्नाटक के रहने वाले हैं और वर्तमान में लखनऊ में रहकर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व उत्तराखंड आदि राज्यों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पता चला कि यह गैंग अपने साथ एक या दो महिलाओं को भी रखता है। बताया कि पूरी जानकारी हासिल होने के बाद एक टीम को लखनऊ रवाना किया गया। जिसके बाद टीम ने आठ दिन तक लगातार आरोपितों की रेकी और ज्वेलरी बेचने जा रही एक महिला को घेराबदी कर गिरफ्तार कर लिया। महिला के साथ दो अन्य आरोपित भी थे, जो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान फिजा जाफरी पत्नी मोहम्मद अली सरफराज जाफरी निवासी भीमंडी थाना शातिनगर जिला ठाणे महाराष्ट्र के रूप में हुई। वहीं, मोहम्मद अली सरफराज जाफरी उर्फ सिट्टी पुत्र एजाज अहमद जाफरी निवासी भीमंडी शातिनगर, जिला ठाणे, महाराष्ट्र और अली मिर्जा पुत्र स्व. दरवेश ईरानी निवासी उपरोक्त फरार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *