शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत

नई दिल्ली।सोमवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 158 अंकों की गिरावट के साथ 36,388 पर और निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 10,906 पर कारोबार कर रही है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 13 हरे, 36 लाल और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। वहीं इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.56 फीसद की गिरावट और स्मॉलकैप 0.48 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 424.61 अंक टूटकर 36,546.48 पर और निफ्टी 125.80 अंकों की गिरावट के साथ 11000 के नीचे 10,943.60 पर बंद हुआ था।सुबह के करीब साढ़े 9 बजे निफ्टी ऑटो 1.24 फीसद की गिरावट, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.30 फीसद की गिरावट, निफ्टी एफएमसीजी 1.02 फीसद की गिरावट, निफ्टी आईटी 0.63 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.43 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.64 फीसद की गिरावट और निफ्टी रियलिटी 0.20 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।सोमवार को सभी प्रमुख एशियाई बाजारों ने मिली-जुली शुरुआत की है। दिन के 9 बजे जापान का निक्केई 2.01 फीसद की गिरावट के साथ 20333 पर, चीन का शांघाई 0.77 फीसद की तेजी के साथ 2638 पर, हैंगसेंग 0.26 फीसद की तेजी के साथ 28019 पर और ताइवान का कॉस्पी 0.10 फीसद की गिरावट के साथ 2174 पर कारोबार कर रहा है। अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 0.25 फीसद की गिरावट के साथ 25106 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.07 फीसद की तेजी के साथ 2707 पर और नैस्डैक 0.14 फीसद की तेजी के साथ 7298 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *