BSNL ने 319 रु का प्रीपेड प्लान किया रिवाइज

नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने निजी टेलिकॉम कंपनियों Bharti Airtel और Reliance Jio को टक्कर देने के लिए कंपनी ने अपने पुराने 319 रुपये के प्लान को रिवाइज किया है। यह रिचार्ज प्लान सभी सर्कल्स में उपलब्ध कराया गया है। इस प्लान को पिछले वर्ष पेश किया गया था। इस प्लान को पहले 90 दिनों की वैधता दी गई थी, लेकिन अब इस प्लान को 84 दिनों के लिए उपलब्ध कराया गया है।इस प्लान के तहत यूजर्स को केवल वॉयस कॉलिंग बेनिफिट दिए जा रहे हैं। यूजर्स अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉलिंग कर पाएंगे। हालांकि यह कॉलिंग दिल्ली और मुंबई सर्क्ल्स में नहीं की जा सकेगी। यह प्लान उन यूजर्स के लिए खासतौर से पेश किया गया है जो फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं और डाटा समेत एसएमएस की बजाय वॉयस कॉलिंग ज्यादा करते हैं।इससे पहले BSNL के 525 रुपये और 725 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान्स में भी बदलाव किए गए थे। इनमें पहले से ज्यादा डाटा मुहैया कराया जा रहा है। दोनों ही प्लान्स में अब 50 जीबी तक डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है। आपको बता दें कि 525 रुपये वाले प्लान को कोलकाता वाले यूजर्स के लिए पिछले महीने ही रिवाइज किया गया था। कोलकाता यूजर्स को इस प्लान में 80 जीबी डाटा और 200 जीबी तक डाटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *