मोदी ने मनमोहन सरकार से 2.86 फीसद सस्ते में खरीदा विमान

नई दिल्ली।राज्यसभा (Rajya Sabha) में बुधवार को राफेल विमान सौदे को लेकर सीएजी (CAG Report on Rafale Deal) की ओर से रिपोर्ट पेश की गई। रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार ने मनमोहन सिंह सरकार के मुकाबले सस्ते दामों पर राफेल विमान की खरीद की है। हालांकि, रिपोर्ट में कीमत का खुलासा नहीं किया गया।सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार ने यूपीए से 2.86 फीसद सस्ती दरों पर इन विमानों की खरीद की है। रिपोर्ट के बाद राज्यसभा में हंगामा खड़ा हो गया। जिसके चलते सभापति वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।राफेल सौदे के बारे में सीएजी रिपोर्ट रखे जाने के साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने  विपक्ष पर पलटवार किया है। जेटली ने ट्वीट किया, ‘ये नहीं हो सकता कि सुप्रीम कोर्ट भी गलत है, सीएजी भी गलत और सिर्फ परिवारवादी ही सही हैं। सीएजी की रिपोर्ट से ‘महाझूठबंधन’ का चेहरा बेनकाब हुआ है।गौरतलब है कि आज सोलहवीं लोकसभा का आखिरी दिन है। आज सदन में तीन तलाक विधेयक, नागरिकता विधेयक जैसे कई महत्वपूर्ण बिल रखे जाने हैं। अगर ये सदन के पटल पर नहीं रखे जाते हैं तो कानून बनने से वंचित रह जाएंगे। साथ ही आसार नजर आ रहे हैं कि एथिक्स कमेटी और एस्टीमेट्स कमेटी (प्राक्कलन समिति) जैसी महत्वपूर्ण संसदीय समितियों की रिपोर्ट संसद के पटल पर नहीं रखी जा सकेगी।इनमें से एथिक्स कमेटी (आचार समिति) के अध्यक्ष पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी हैं। लेकिन 15-सदस्यीय इस समिति की पिछले पांच वर्षों में केवल चार बैठकें हुई हैं और समिति की केवल एक ही रिपोर्ट संसद में पेश हुई है। आखिरी बैठक दिसंबर 2015 में हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *