मंदिर जा रही महिला से लूट

देहरादून।सुबह करीब दस बजे मंदिर जा रही महिला के कान से बाली लूटकर एक युवक फरार हो गया। लूट की सूचना पर कोतवाली पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीड़ित महिला से पूछताछ कर आरोपित का हुलिया मालूम किया और आरोपित की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने करीब डेढ़ घटे बाद ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से कान की बाली के साथ ही पुलिस ने बीस हजार रुपये भी बरामद किए।जानकारी के मुताबिक वर्षा देवी पत्नी अनिल जैन निवासी त्यागी रोड सुबह घर से मंदिर जा रही थी। त्यागी रोड से होटल गैलेक्सी के पास मंदिर वाली गली में अचानक एक युवक पीछे से आया और उनके कान से बाली खींचकर फरार हो गया। पीड़िता ने शोर मचाते हुए उसका पीछा किया, लेकिन इससे पहले कि लोग उसे पकड़ पाते वह तेजी से गलियों में गुम हो गया। इसी बीच किसी ने लूट की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस पीड़ित महिला के पास पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के साथ ही आरोपित का हुलिया पता कर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी।करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपित को वर्कशॉप वाली गली नियर दून रेजीडेंसी से पकड़ लिया। आरोपित की पहचान सूरज उर्फ विकास पुत्र सहदेव सिंह निवासी ग्राम फेजापुर निनहना बागपत के रूप में हुई। एसएसआइ कोतवाली अशोक राठौर ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह चौधरी चरण सिंह वैदिक इंटर कॉलेज फैजपुर निनहना में कक्षा 11वीं पढ़ता है। उसके पिता खेती का काम करते हैं। वह काम के सिलसिले में देहरादून आया था। आरोपित के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *