महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे विक्रम चालक

देहरादून। विक्रम चालकों की ओर से महिला यात्रियों से छेड़छाड़ की शिकायत जिलाधिकारी से की गई है। आरोप है कि शिमला बाइपास-बड़ोवाला मार्ग पर शाम ढलने के बाद विक्रम चालक महिला सवारियों से बदसलूकी करते हैं व किराया भी दोगुना कर देते हैं।शिमला बाइपास क्षेत्र के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और विक्रम चालकों की शिकायत दी। भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष विनय रावत ने बताया कि बड़ोवाला केंद्र के रूट नंबर-11 पर चलने वाले विक्रम बड़ोवाला के बजाए माजरा से नयागांव की ओर संचालित होते हैं।आरोप है कि इनके चालक जानबूझकर महिला यात्रियों को अपने बगल में आगे बैठाते हैं। अगर पुरुष आगे बैठना चाहें तो उन्हें मना कर देते हैं। इसके अलावा शाम छह बजे के बाद उक्त चालक दोगुना किराया वसूलते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने आरोपी चालकों पर कार्रवाई करने व व्यवस्था सुधारने की मांग की है। इस दौरान चंद्रशेखर जोशी, बिजेंद्र रावत और प्रवीण क्षेत्री समेत भुवन पाटनी, गोपाल भट्ट, महेश जोशी आदि मौजूद थे।शहर की वर्तमान तस्वीर देखें तो अंदाजा लग जाता है कि यहां कभी भी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर ध्यान नहीं दिया गया। विक्रमों में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठ रहीं तो सिटी बसों में दरवाजों पर लटकती हुई सवारियां नजर आती हैं। कायदे-कानून का इन्हें कोई खौफ नहीं।ऑटो की बात करें तो मीटर सिस्टम के बावजूद यहां ऑटो में न मीटर लगे हैं, न चालक प्रति किलोमीटर तय किराये पर ही चलते हैं। प्रीपेड ऑटो सुविधा आइएसबीटी और रेलवे स्टेशन से शुरु जरूर की गई थी, लेकिन उसी तेजी से यह धड़ाम हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *