झांसी से पीएम मोदी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

झांसी। वीरों की धरती झांसी से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पड़ोसी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। बुंदेलखंड को आज डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग कॉरिडोर तथा पेयजल के लिए 13339 करोड़ की सौगात देने के साथ ही जम्मू व कश्मीर की घटना पर भारतीय जनता पार्टी की योजना का सार पेश किया।प्रधानमंत्री ने भोजला मंडी गरौठा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके चेहरे पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के कायराना कृत्य का भाव झलक रहा था। उन्होंने पड़ोसी पाकिस्तान को मंच से सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उनके कायराना कृत्य का हमने ब्याज सहित जवाब दिया था, अब एक बार फिर देंगे। इस बार उनको बड़ा खामियाजा भुगतना होगा।उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश कटोरा लेकर घूम रहा है, लेकिन दुनिया में उसे आसानी से मदद भी नहीं मिल पा रही है। उसकी शह पर आतंकवादी गुटों और उनके आकाओं ने जौ हैवानियत दिखाई है, उसकी कीमत उन्हें जरूर चुकानी पड़ेगी। हमने इस मामले में सभी तरह के फैसले करने के लिए सुरक्षाबलों को इजाजत दे दी है। पाकिस्तान तो बदहाली के इस दौर में वो भारत पर इस तरह के हमले करके पुलवामा जैसी तबाही मचाकर, हमें भी बदहाल करना चाहता है।उसके इस मंसूबे का देश के 130 करोड़ लोग, मिलकर जवाब देंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे। आज हमारा देश बहुत ही उद्वेलित और दुखी है। आप सभी की भावनाओं को मैं भली-भांति समझ पा रहा हूं। हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है। मैं आतंकी संगठनों और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वे बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। इस हमले के जो गुनहगार हैं, उन्हें इसकी सजा अवश्य मिलेगी। देश में कोई ऐसा नहीं है जिसे हमारी सेना के शौर्य और शक्ति पर भरोसा ना हो।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने अब तो देश के जवानों को खुली छूट दे दी है। अर्धसैनिक बल से कहा गया है कि वह लोग कार्रवाई का समय, जगह और तरीका खुद तय करें। आतंकियों ने एक बार फिर बहुत बड़ी गलती कर दी है। हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई के लिए, समय क्या हो, स्थान क्या हो और स्वरूप कैसा हो, ये तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है। पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी। हमारा पड़ोसी देश भूल रहा है कि यह नई रीति और नई नीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आक्रोश है और लोगों का खून खौल रहा है। आतंकी सरपरस्त बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले अंजाम देने वालों को सजा जरूर मिलेगी। इस वक्त देश में कुछ कर गुजरने की भावना है। सुरक्षा बलों को पूरी छूट दे गई है। आतंकी सगंठनों और उनके सरपरस्तों को हम बताना चाहते हैं कि वह बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं। इसकी बहुत बड़ी कीमत उन्हें चुकानी पड़ेगी।प्रधानमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश इस समय आर्थिक बदहाली से गुजर रहा है। वह विश्व में इतना अलग थलग पड़ गया है कि बड़े बड़े देश उससे दूरी बनाने लगे हैं। उसके लिए अपना रोजमर्रा का खर्च चलाना महंगा पड रहा है। कटोरा लेकर मदद के लिए घूम रहा है लेकिन दुनिया में उसे मदद नहीं मिल रही है। पुलवामा जैसी तबाही मचाकर वह सोचता है कि भारत भी बदहाल हो जाएगा तो पाकिस्तान में बैठे लोग यह भली भांति समझ लें कि आपने जो रास्ता अपनाया है उसमे अपनी बर्बादी देखी है। हमने जो रास्ता अपनाया है उससे हमारी उन्नति दुनिया देख रही है। मोदी ने कहा कि देशवासी इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। आज विश्व के सभी बड़े देश हमारे साथ खड़े हैं। वह भारत की भावनाओं का समर्थन कर रहे हैं। हमारे पास जो संदेश आ रहे हैं उससे लगता है कि वे भी उतने ही गुस्से में हैं। पूरी विश्व की बिरादरी आतंकवाद को खत्म करने के पक्ष में है। वीरों की यह धरती जानती है कि दुश्मन चाहे कितनी भी साजिश करे लेकिन अपनी रक्षा करना जानती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *