देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। ग्राहकों को अपने बैंक खाते की जानकारी हासिल करने के लिए अब बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ग्राहक अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से घर में बैठे-बैठे खाते की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
पंजाब नेशनल बैक ने फरवरी की शुरुआत में अपनी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए ग्राहकों के लिए एक नंबर जारी किया है। जिस पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से मैसेज भेजने से ग्राहकों को उनके खाते की जानकारी मिल जाएगी। इस नंबर पर मैसेज भेजने का कोई शुल्क नहीं लगेगा।
ऐसे मिलेगी जानकारी
ग्राहकों के लिए बैंक ने 9264092640 नंबर जारी किया है। ग्राहक इस नंबर पर बैंक में पंजीकृत मोबाइल नंबर से ईएसटीएमटी (ESTMT) खाते के अंतिम चार अंक व पंजीकृत ई-मेल आइडी मैसेज के माध्यम से भेजें।
बोले अधिकारी
संतोष सिन्हा (मुख्य प्रबंधक, मंडल कार्यालय पलटन बाजार) का कहना है कि पीएनबी ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए यह कदम उठाया है, इससे ग्राहकों को बैक जाने से छुटकारा तो मिलेगा ही, साथ ही घर बैठे खाते की जानकारी भी मिल जाएगी।