पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका के खिलाफ अपना डब्ल्यूबीओ सुपर मिडिलवेट एशिया पैसेफिक खिताब बचाने के लिए शनिवार को भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंद्र सिंह पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विजेंद्र इसी साल जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराते हुए डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन बने थे।
दस राउंड की प्रतियोगिता में शनिवार को उनका मुकाबला अब तक के सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी चेका से होने जा रहा है। विजेंद्र मुकाबले से पहले अब शांत रहे हैं, जबकि चेका उन्हें लेकर चेतावनी भरे बयान देते रहे हैं। प्रतियोगिता से पहले शुक्रवार को एक अधिकारिक तौर पर वजन लेने के मौके पर उनका वजन पूरे 76 किलोग्राम पाया गया। इस मौके पर दोनों खिलाडिय़ों ने प्रेस से बात भी की।
तंजानिया के 34 वर्षीय अनुभवी मुक्केबाज चेका के पास करियर के 300 राउंड मुकाबलों का अनुभव है, वहीं विजेंद्र ने 2015 में शुरू की गई पेशेवर मुक्केबाजी में 27 राउंड मुकाबले खेले हैं। ऐसे में चेका जैसे अनुभवी खिलाड़ी से मुकाबला भारतीय पेशेवर मुक्केबाज के लिए काफी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है।
इन दोनों के मुख्य मुकाबले के अलावा शनिवार को पांच अंडरकार्ड मुक्केबाजी प्रतियोगिताएं भी होंगी। इनमें 67 किलोग्राम वर्ग में प्रदीप खरेरा का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के स्कांट एडवड्र्स से होगा। इसी वर्ग में दीपक तंवर इंडोनशिया के सुत्रियोनो बारा ब्वॉयज से भिड़ेंगे। 61 किलोग्राम वर्ग में कुलदीप ढंढा इंडोनशिया के एगी रोजटेन से और राजेश कुमार युगांडा के मुबारका सेगुया से मुकाबला करेंगे। 95 किलोग्राम वर्ग के एक मुकाबले में धर्मेंद्र ग्रेवाल का सामना युगांडा के अबासी क्योबे से होगा।