मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस से बगावत करने वाले बागियों में से एक को छोड़ सबका स्वागत है। सीएम ने कहा कि नोटबंदी से राज्य में शीतकालीन पर्यटन ठप पड़ गया है।
रुद्रप्रयाग के जखोली में कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में राज्य विकास हुआ है। प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय आय से दोगुना है। विधवा, असहाय महिलाओं, विकलांग, वृद्धों समेत अन्य पेंशन देने वालों में प्रदेश देश का पहला सबसे अधिक पेंशन देने वाला राज्य है।
उन्होंने कहा कि मार्च में केंद्र सरकार ने उनकी सरकार के यदि बर्खाश्त न किया होता तो राज्य का कोई भी नागरिक की समस्या नहीं होती। जखोली की पचास सूत्रीय मांग पर कार्रवाई का भी भरोसा दिया।
नोटबंदी पर सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में इसका बुरा असर पड़ रहा है। जखोली में सैनिक स्कूल के काम रुकने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पैसा मिलने पर ही काम शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप थपलियाल, प्रदेश महामंत्री वीरेन्द्र बुटोला, जिला भेषज संघ के अध्यक्ष अंकुर रौथाण, प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष महावीर पंवार, ज्येष्ठ उपप्रमुख चैन सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख राजकुमारी रावत, डीएम रंजना समेत जिलास्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मेले के प्रथम दिन हेमा नेगी करासी के गीतों ने समा बांध दिया। सर्वप्रथम उन्होंने मठियाणा मां के गीत से कार्यक्रम की शुरूआत की।