देहरादून। लेनदेन में पांच युवकों ने लोनिवि के पूर्व कर्मचारी पर हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान युवकों ने उनके सिर पर तमंचे की बट से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तहरीर पर पटेलनगर पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जबकि पटेलनगर पुलिस के मुताबिक मेडिकल और तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक शुभेंद्र सिंह निवासी पीपल चौक, कौलागढ़ लोनिवि के वरिष्ठ सहायक पद से रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने किसी रविंद्र चौधरी निवासी क्लेमेनटाउन को पांच लाख रुपये दिसंबर में उधार दिए थे। शुभेंद्र की मानें तो रविंद्र ने 21 फरवरी को उनके पैसे वापस करने की बात कही थी। इसी दिन वह मातावाला बाग के पास खड़े थे, तभी राजा, सोनू व तीन अन्य युवक उनके पास पहुंचे। उन्होंने रिवाल्वर निकाली और उन्हें धमकाने लगे। इस दौरान राजा ने उनके सिर पर रिवाल्वर की बट से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद भीड़ ने उन्हें बचाया। बताया कि उस समय उनकी जेब में 55 हजार रुपये भी थे, जो हमले के बाद गायब थे। शुभेंद्र की पत्नी उमा सिंह की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पीडि़त का आरोप है कि पुलिस ने मामूली धाराओं ने उनका मुकदमा दर्ज किया है। जबकि उन पर जानलेवा हमला किया गया था। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने कहा कि तहरीर और मेडिकल के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में अगर ज्यादा चोट होना पाया जाता है तो धाराएं बढाई जाएंगी।