अर्द्धसैनिक बल के जवानों को शहीद का दर्जा देने को लेकर प्रदर्शन

देहरादून।आर्यन छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने अर्द्धसैनिक बलों को ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर शहीद का दर्जा देने की मांग की। इन जवानों को सेवानिवृत्ति पर पेंशन सुविधा देने की भी मांग की गई।संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके अलावा जिलाधिकारी अरविंद पांडे के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की सरकार को सैनिक अर्द्धसैनिक बलों के मध्य कोई अंतर नहीं करना चाहिए। जिस प्रकार सैन्य बलों को ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर शहीद का दर्जा दिया जाता है, उसी प्रकार अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भी शहीद का दर्जा मिलना चाहिए।साथ ही उन्हें पेंशन की भी सुविधा मिलनी चाहिए, जो कि वर्तमान में अद्र्धसैनिक बलों को नहीं मिल रही है। यह भी मांग की गई कि पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ  जवानों पर हमले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।इस अवसर पर राज्य सचिव देवेंद्र रावल, जिला सचिव हिमांशु चौहान, पूर्व जिला सचिव राजेश चौहान, राज्य कमेटी सदस्य सुप्रिया भंडारी, जिला सह सचिव शैलेंद्र परमार, संजय कुनियाल आदि मौजूद रहे।श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर समिति की ओर से तैयारियों को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधान सुभाष माकिन ने बताया कि चार मार्च को शिवरात्रि पर मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा। महादेव का फूलों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा।इसके अलावा शहीदों की याद में 1100 दीये जलाए जाएंगे। भजन मंडली द्वारा मंदिर परिसर में भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान अवतार किशन कौल, रवि भाटिया, गुलशन माकिन, राजेश भाटिया, राजीव पुंज फकीर चंद्र, हरीश कोहली, जगन्नाथ दुआ आदि मौजूद रहे।पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया। जिसमें तय किया कि इस बार चार मार्च को होने वाली शिवरात्रि पुलवामा में हुए शहीदों को समर्पित रहेगी। इसमें सामूहिक रुद्राभिषेक कर शहीदों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की जाएगी। शिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शहीदों की याद में द्वादश ज्योतिर्लिंग बनाकर करीब 2100 दीये प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *