पूर्व सैनिकों ने एयर स्ट्राइक को बताया सही

देहरादून।भारत ने सर्जिकल एयर स्ट्राइक कर 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले बदला ले लिया। सूबे में इस स्‍ट्राइक को सेना के अधिकारी और आम जनता ने सही बताया है। शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट ने कहा कि वायु सेना पर उन्हें फक्र है, लेकिन यह कार्रवाई पहले हो जानी चाहिए थी। वह कार्रवाई से संतुष्ट हैं, इसे जारी रखा जाना चाहिए। वहीं, देहरादून के जोलीग्रांट में भाजपा व पूर्व सैनिकों द्वारा हिमालयन हॉस्पिटल चौक के पास आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान लोगों ने तिरंगे को लहराते हुए खुशी का इजहार किया।कारगिल जंग में भारतीय सेना के डिप्टी ऑपरेशनल कमांडर व रिटायर मेजर जनरल एमसी भंडारी का कहना है कि  भारतीय सेना ने 1999 में कारगिल जंग में मिराज-2000 विमानों की बमबारी कर सबसे ऊंची चोटी टाइगर हिल पर अवैध रूप से कब्जा जमाए आतंकियों को नेस्तनाबूद किया था। मिराज विमानों से लेजर गाइडेड बम म्युनिशन गिराए गए थे। कारगिल जंग के दौरान ये बम इजरायल से खरीदे गए थे।पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद समेत अन्य इलाकों में तड़के की गई एयर स्ट्राइक के माध्यम से सेना ने साफ कर दिया है कि भारतीय लोकतंत्र आतंकवाद के खिलाफ नरमी नहीं बरतेगा। साथ ही पूरी दुनिया को भारत ने इस कार्रवाई के माध्यम से यह भी संदेश दिया है कि पाकिस्तान और आतंकवाद वैश्विक शांति के लिए खतरा है।पिथौरागढ़ निवासी सेवानिवृत कर्नल एसपी गुलेरियां ने वायुसेना की कार्यवाही को उचित ठहराया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही जरूरी थी। पाकिस्तान बिना ठोस कार्रवाई के मानने वालो में नहीं है। वह तो कहते है कि सर्जिकल स्ट्राइक ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान पर युद्ध भी कर सबक सिखाना चाहिए। भारतीय सेना सक्षम है।ब्रिगेडियर वीएसएम पीएस बोरा का कहना है कि भारत ने अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन कर कोई स्ट्राइक नहीं की है। पीओके को भारत समेत पूरी दुनियां विवादित क्षेत्र मानती रही है। भारतीय सेना की इस एयर स्ट्राइक से दुश्मन का पिछली बार की सर्जिकल स्ट्राइक से अधिक नुकसान किया है। कारगिल जंग में जम्मू कश्मीर में तैनात रहे ब्रिगेडियर बोरा इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद यह कार्रवाई की गई है। सेना की खुफिया विंग में रहे बोरा के अनुसार पीओके में पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकियों के लांच पैड हैं। पाकिस्तानी सेना आतंकियों को सीमा पर फायरिंग कर या मौका देखकर कश्मीर में भेजती रही है। उनके अनुसार मौजूदा समय मे ऑल आउट वार नहीं हो सकता। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हर मोर्चे पर जंग छेड़ी है। नदियों का पानी रोका गया है। पूरी दुनियां में पाकिस्तान को अलग थलग किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *