भारत ने 12 दिन में उरी और 13 दिन में पुलवामा आतंकी हमले का लिया बदला

नई दिल्ली। Pulwama Terror Attack. भारत ने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों की शहादत का बदला मंगलवार को ले लिया। भारतीय वायुसेना के 12 मिराज (12 Mirage 2000 jets) विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर लेजर गाइडेड बम गिराए। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में जैश-ए-मुहम्मद के कई ठिकानों को तबाह कर दिया गया। ये हमले बालाकोट (Balakot), चकोटी (Chakot) और मुजफ्फराबाद (Mujhafarabaad) में किए गए। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, इस हमले में कम से कम 200-300 लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं सकती है। बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकियों का काफी नुकसान हुआ है। सर्जिकल स्ट्राइक और Surgical Strike2 में कुछ तो समानता हर कोई ढूंढ रहा है। चलिए हम बताते हैं दोनों Surgical Strike में कितनी समानता है या दोनों कितने अलग हैं।अब आपको बताते हैं कि 28-29 सितंबर 2016 को की गई सर्जिकल स्ट्राइक और आज की कार्रवाई में कितना बड़ा अंतर है। पहले की सर्जिकल स्ट्राइक में आर्मी ने एक्शन लिया था, लेकिन इस बार सेना ने एयर स्ट्राइक (Air strikes) किया गया। कारगिल युद्ध के बाद भारत ने surgical strike-2 में पहली मिराज-2000 युद्धक विमानों का इस्तेमाल किया है। भारतीय युद्धक विमानों ने करीब आधा घंटे तक बमबारी की।भारतीय सेना के कमांडो ने इस बार PoK लांघ कर पाकिस्तान के खैबर पख्तनूख्वा प्रांत में भी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि खुफिया जानकारी के बाद वायुसेना ने यहां पर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने PoK के अलावा बालाकोट (पाकिस्तान) में भी घुसकर बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले अभी तक PoK में घुसकर सेना कार्रवाई करती रही है।उरी हमले के जवाब में 29 सितंबर 2016 को की गई सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय सेना LoC पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर हमले किए थे। इस दौरान सेना के कमांडो ने पाकिस्‍तान की सीमा में करीब 15 किमी अंदर जाकर आतंकियों के कई लॉन्चिंग पैड ध्‍वस्‍त किये थे। इस सर्जिकल स्‍ट्राइक में 30 आतंकी भी मारे गए थे। इस बार सेना ने पाकिस्तान में घुसकर बड़ी कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *