उत्‍तराखंड में फिर बदला मौसम

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के तेवर बरकरार हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है, जबकि दून एवं मसूरी में हल्के बादल छाए रहे। नैनीताल बीती रात से मौसम बिगड़ गया था। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं, पिथौरागढ़ मुनस्यारी में भारी हिमपात हुआ। मुनस्यारी नगर में करीब एक फीट हिमपात हुआ है। थल मुनस्यारी मार्ग भारी हिमपात से बंद हो रखा है। वहीं, बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र के सामा, पिंडर घाटी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।मौसम विभाग के अनुसार,  देहरादून समेत प्रदेश के आठ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है, जबकि कुमाऊं मंडल के नैनीताल, चंपावत व पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने एडवाइजरी जारी कर पर्यटकों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों की यात्रा टालने की सलाह दी है।पहाड़ से लेकर मैदान तक ज्यादातर स्थानों पर बादल छाए रहे। चमोली और पिथौरागढ़ में निचले स्थानों पर हल्की बारिश होती रही, वहीं चोटियों में बर्फबारी का क्रम जारी रहा।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं। विशेषकर देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।दून की बात करें, तो शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 22.5 व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मसूरी का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 10.4 व न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *