गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल इन दिनों हरिद्वार में हैं। उन्होंने कहा कि वह अब किसानों व बेरोजगार युवाओं के लिए आंदोलन करेंगे। जिसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। कहा कि नोटबंदी को उन्होंने केंद्र सरकार का राजनीतिक भ्रष्टाचार बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह एक ओर नया भ्रष्टाचार हो सकता है। आरक्षण पर उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी।
अपने हरिद्वार प्रवास के दौरान पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उत्तरी हरिद्वार के दिप्तानंद आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना को गंगा सफाई के लिए भी सिर्फ दिखावा बताया। कहा कि केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना को शुरू हुए ढाई वर्ष का समय हो गया।
लेकिन अभी तक धरातल पर इसकी शुरुआत शून्य के बराबर है। जगह जगह गंगा में गंदे नाले गिर रहे है। नमामि गंगे योजना से इन नालों तक की टेपिंग नही कराई गयी। कहा कि जन सहभागिता से ही गंगा को अविरल व निर्मल बनाया जा सकता है।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री उमा भारत पर भी निशाना साधते हुए गंगा सफाई के नाम पर फोटो खिंचवाने तक ही सीमित बताया। कहा कि ढाई वर्ष में उन्होंने गंगा को किस जगह स्वच्छ किया गया उसका चित्र तक वह जारी नही कर सकी। उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से की गयी नोटबंदी को भी एक नया जुमला बताते हुए इसे राजनीतिक भ्रष्टाचार बताया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी गरीब नही अमीर लोग रोयेंगे। लेकिन आज अमीर नही गरीब रो रहा है।