राज्य की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क

देहरादून।एयर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हुए माहौल को देखते हुए देहरादून में पुलिस और खुफिया एजेंसियां बुधवार सुबह से ही अलर्ट मोड में है। केंद्रीय व रक्षा संस्थानों के इर्द-गिर्द सघन चेकिंग के साथ अंतरराज्यीय और जनपदों की सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों और लोगों की सघन चेकिंग की जा रही है। वहीं रेलवे व बस स्टेशन के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।पुलवामा हमले में चालीस से अधिक सीआरपीएफ जवानों और सैन्य अधिकारियों की शहादत के बाद हरतरफ से एक ही आवाज उठ रही थी के पड़ोसी दुश्मन देश से बदला लो। मंगलवार को पाक अधिकृत कश्मीर में हुए एयर सर्जिकल स्ट्राइक उसी कड़ी का हिस्सा था, जिस पर बुधवार को कार्रवाई की गई।ऐसे में तनावपूर्ण हुए माहौल के बीच मंगलवार से ही केंद्रीय व रक्षा संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। कई इलाकों में पीएसी की भी तैनाती कर दी गई है। वहीं, पुलिस मुख्यालय स्तर से भी सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश देकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। पुलिस टीमों की पेट्रोलिंग के साथ ही एलआइयू और खुफिया विभाग को सतर्क किया गया है।एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आइएमए से लेकर रक्षा संस्थानों के आसपास के इलाके में लगातार चेकिंग की जा रही है। सीमाओं पर आने जाने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है।भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) के आसपास चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त रायपुर ऑर्डनेंस फैक्ट्री, डील जैसे संस्थानों को ध्यान में रखते हुए चेकिंग के साथ ही पीएसी को भी तैनात किया गया है। प्रेमनगर इलाके, आइएमए के पास पंडितवाड़ी क्षेत्र के अलावा सुद्धोवाला चेक पोस्ट पर पुलिस फोर्स की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। सहस्रधारा क्रासिंग, आइएसबीटी, रेलवे स्टेशन, आजाद नगर कॉलोनी में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के पास वाले इलाकों में भी एहतियात बरती जा रही है। मिलिट्री पुलिस के साथ भी स्थानीय पुलिस और एलआइयू लगातार संपर्क में है।भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड में भी खासी सतर्कता बरती जा रही है। खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों, सीमांत चौकियों एवं पोस्ट पर तैनात सेना व अ‌र्द्ध सैनिक बल की टुकड़ियों को सतर्क किया गया है।देहरादून स्थित सैन्य छावनियों में भी खास एहतियात बरती जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *