चुनाव में कालेधन की निगरानी करेंगी आयकर विभाग की 10 टीमें

देहरादून।लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही आयकर विभाग ने कालेधन पर अंकुश लगाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इसके लिए आयकर विभाग ने 10 टीमें बनाई हैं और निर्वाचन व्यय के नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी इन्वेस्टिगेशन विंग के संयुक्त निदेशक लियाकत अली को सौंपी गई है।आयकर विभाग के संयुक्त निदेशक लियाकत ने बताया कि टीम में सेक्टर व सब सेक्टरवार सहायक आयुक्त, उप निदेशक, आयकर अधिकारी व आयकर निरीक्षकों की तैनाती की गई है। इसके अलावा क्रॉस रोड स्थित विंग के कार्यालय में चौबीस घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम भी तैयार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति चुनाव के दौरान किसी भी तरह के अवैध लेनदेन व धन की निकासी की शिकायत यहां के टोलफ्री नंबर पर कर सकता है। वहीं, सूचना देने वालों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर व कॉलिंग नंबर भी जारी किया गया है। साथ ही ऐसी सूचनाएं मेल और फेसबुक पेज पर भी दी जा सकेंगी।विंग के संयुक्त निदेशक  लियाकत अली ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी निगरानी के लिए एयर इंटेलीजेंस यूनिट बना दी गई है, जबकि पंतनगर व पिथौरागढ़ एयरपोर्ट पर यूनिट बनाने की तैयारी की जा रही है।दून डिफेंस एकेडमी पर केंद्रीय जीएसटी की टीम की छापेमारी में जब्त किए गए करीब 63 लाख रुपये आखिरकार आयकर विभाग ने कब्जे में ले लिए। हालांकि, एकेडमी संचालक के प्रतिष्ठान से बरामद की गई विदेशी करेंसी को लेकर अभी निर्णय नहीं हो पाया है। इसको लेकर अब अधिकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखने की तैयारी कर रहे हैं। ताकि फेमा (फॉरेन मनी एक्सचेंज एक्ट) के तहत कार्रवाई की जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *