देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिना नंबर की चार स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।इंस्पेक्टर कोतवाली पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पांच मार्च को कोतवाली में अशोक कुमार भंडारी पुत्र गोविंद सिंह भंडारी निवासी सेवला कला ने स्कूटी चोरी होने की सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। इसके लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया।टीम ट्रांसपोर्ट नगर निकट आइएसबीटी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जब एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोककर पूछताछ की तो वह कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्कूटी चोरी की होना कबूल किया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर तीन अन्य वाहन मोटरसाइकिल और एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई।आरोपितों की पहचान अनुज गुरुंग पुत्र अमर गुरु निवासी ग्राम सेवली थाना वसंत विहार व अनक पुत्र मेहताब सिंह निवासी भूत्तोवाला चौक के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए वाहनों की चोरी कर सस्ते दामों पर बेच देते हैं।