दून रेलवे स्टेशन पर उठा सकेंगे स्वचालित सीढ़ी का लाभ

देहरादून। दून रेलवे स्टेशन पर अब यात्री भी स्वचालित सीढ़ी का लाभ ले सकेंगे। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने स्वचालित सीढ़ी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर एडीआरएम अश्वनी कुमार ने कहा कि दून स्टेशन में जल्द एक और स्वचालित सीढ़ी और दो अतिरिक्त लिफ्ट लगाई जाएंगी।स्टेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि दून प्रदेश का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन है। राजधानी में होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। कहा कि दून स्टेशन ने देश के शीर्ष स्टेशनों में भी स्थान बनाया है। लेकिन, अभी भी यहां सुविधाओं के तेजी से विस्तार की आवश्यकता है।विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक विनोद चमोली ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन को भी स्वच्छ रखना होगा। क्योंकि यहां गंदगी फैली होने से पर्यटकों के दिमाग में भी दून के प्रति गलत अवधारणा बनती है। इसके बाद सांसद, विधायक व एडीआरएम ने संयुक्त रूप से परिसर में स्वचालित सीढ़ी का रिबन काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी नेता उग्रसेन ने किया। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक एसडी डोभाल, वाणिज्य वरिष्ठ निरीक्षक एसके अग्रवाल समेत कई अन्य उपस्थित रहे।दून रेलवे स्टेशन में डेढ़ वर्ष से कछुआ गति से हो रहे यार्ड निर्माण कार्य को लेकर आखिरकार ठेकेदार पर गाज गिर गई है। मुरादाबाद मंडल ने ठेकेदार से कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया है और अब अगले दस से 15 दिनों में नए ठेकेदार को कार्य सौंप दिया जाएगा। एडीआरएम अश्वनी कुमार ने बताया कि यार्ड निर्माण कार्य उनकी प्राथमिकता में है। इसके तैयार होने के बाद लाइनें चौड़ी करना व क्षमता बढ़ाना, प्लेटफार्म व वाशिंग लाइन को बड़ा करना, 18 कोच की ट्रेनों का संचालन किया जाना है। दो महीने तक ब्लॉक रहेगी लाइन एडीआरएम ने कहा कि रिमॉडलिंग के कार्य के दौरान करीब दो महीने तक रेलवे लाइन में ब्लॉक रखा जाएगा।इस दौरान दून स्टेशन से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से प्रभावित रहने की संभावना है। इससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, एडीआरएम ने कहा कि उनका प्रयास है कि एक प्लेटफार्म का संचालन जारी रखा जाए। ताकि, आंशिक रूप से कुछ ट्रेनों का संचालन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *