देहरादून। लोकसभा चुनाव के मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने राज्य के तकरीबन दो लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को तीन फीसद बढ़े महंगाई भत्ते का तोहफा दे दिया। उन्हें अब नौ फीसद के बजाय 12 फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। भत्ते का नगद भुगतान अप्रैल माह से यानी मई के वेतन में किया जाएगा।राज्य सरकार ने बीती तीन फरवरी को मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिया था। इस निर्णय पर अमल करते हुए वित्त सचिव अमित नेगी ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिए। आदेश के मुताबिक राज्य सरकार के कार्मिकों, स्थानीय निकायों, सहायताप्राप्त शिक्षण संस्थानों, राजकीय विश्वविद्यालयों व प्राविधिक शिक्षण संस्थानों के सातवां वेतनमान ले रहे कार्मिकों का महंगाई भत्ता नौ फीसद से बढ़ाकर 12 फीसद किया गया है। कार्मिकों को बढ़ा महंगाई भत्ता एक जनवरी, 2019 से मिलेगा। पुनरीक्षित भत्ते की एक जनवरी, 2019 से मार्च तक की धनराशि कार्मिकों के भविष्य निधि खाते में जमा होगी।अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित कार्मिकों के एरियर में से 10 फीसद पेंशन अंशदान व उतनी ही धनराशि नियोक्ता के अंश के साथ नई पेंशन योजना से संबंधित खाते में जमा की जाएगी। शेष धनराशि नगद भुगतान की जाएगी। बढ़े महंगाई भत्ते की दरें सातवें वेतनमान के मुताबिक पुनरीक्षित पेंशन ले रहे सेवानिवृत्त कार्मिकों के लिए भी लागू होंगी।