नई दिल्ली।आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सीआरपीएफ और नक्सलों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान 198 बटालियन सीआरपीएफ और पुलिस ने मिलकर दो नक्सलियों को मार गिराया। विशाखापत्तनम जिले के पेडाब्यालू इलाके में इस मुठभेड़ के दौरान एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया। घायल जवान को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवानों ने दोनों नक्सलियों को मार गिराया है।बता दें कि देश भर में नक्सल प्रभावित इलाकों में जिला पुलिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। नक्सलवाद से प्रभावित लोगों को वापस समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास भी शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नक्सलवाद के खिलाफ लोगों को जागरूक करना है। बीते डेढ़ दशक के दौरान जिले के कई युवा नक्सलवाद से प्रभावित होकर संगठन में शामिल होकर अपना और समाज का अनिष्ट कर चुके हैं।