मुंबई। साल 2016 को ओलंपिक रजत पदक व पहले सुपर सीरीज खिलाब के जरिए बेहद खास बनाने वाली पीवी सिंधू ने आज इस साल की सफलताओं पर अपनी खुशी जाहिर की। वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अब उनका लक्ष्य विश्व रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर पहुंचना है।
पीवी सिंधू ने कहा, ‘ये मेरे लिए बेहतरीन साल रहा है क्योंकि ओलंपिक में पदक जीतना एक बड़ी सफलता है। ये सपना सच होने जैसा है। इसके अलावा मैं हमेशा से सुपर सीरीज खिताब जीतना चाहती थी और वो भी मुमकिन हो गया (चाइना ओपन)।’ अपनी रैंकिंग की चर्चा पर सिंधू ने कहा, ‘हां जरूर, नंबर वन बनना लक्ष्य है। मैंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग हासिल कर ली है इसलिए मैं बहुत खुश हूं। उम्मीद करती हूं कि प्रदर्शन में निरंतरता बनी रहेगी।’
सिंधू के कोच पुलेला गोपीचंद ने भी कल कहा था कि सिंधू ने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिया है और उनमें और भी अच्छा करने की क्षमता है।