प्रशासन के हाथ-पांव फूले, एक घंटे तक गुमता रहा सीएम का हेलीकॉप्टर

आजादी के बाद पहली बार टिहरी जिले के दूरस्थ गंगी गांव के लोगों ने सपना देखा, लेकिन मुख्यमंत्री हरीश रावत के न पहुंचने से वह आकार लेने से पहले ही टूट गया। इतना ही नहीं, देहरादून से गंगी के लिए चले मुख्यमंत्री रावत के हेलीकॉप्टर की एक घंटे तक लोकेशन ही नहीं मिली। जिससे प्रशासन और गांव वालों के हाथ-पांव फूल गए। बाद में पता चला कि गंगी में सिग्नल न मिलने के कारण हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर पाया और मुख्यमंत्री को देहरादून लौटना पड़ा। इससे गुस्साए लोगों ने पूर्व विधायक भीमलाल आर्य के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

गुरुवार सुबह से ही गंगी के ग्रामीण मुख्यमंत्री हरीश रावत के पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। पूरे गांव में जश्न का माहौल था कि लोग पहली बार सीएम को देखेंगे। दोपहर दो बजे सूचना मिली कि दून के जीटीसी हेलीपैड से मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर गंगी के लिए उड़ान भर चुका है। लेकिन, तीन बजे तक भी हेलीकॉप्टर की लोकेशन नहीं मिली तो प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे।

हालांकि, कुछ देर में मुख्यमंत्री के गंगी न पहुंच पाने की सूचना मिल गई। जिलाधिकारी इंदुधर बौड़ाई ने बताया कि सिग्नल न मिलने के कारण हेलीकॉप्टर गंगी में नहीं उतर पाया। इसी के चलते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद हुआ और गंगी में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास भी नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *