टुकड़े-टुकड़े गैंग को झप्पी और मोदी का नारा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख अमित शाह ने कर्नाटक में एक कार्यक्रम में मोदी समर्थक नारे लगाने वाले युवाओं को गिरफ्तार करने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में उद्यमियों को संबोधित कर रहे थे। बता दें यह लोग मोदी के समर्थन में नारे लगाए रहे थे। तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।कर्नाटक भाजपा ने सोमवार को पुलिस की कार्रवाई की निंदा की। वहीं घटना का वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि राज्य में लोकतंत्र खतरे में है।कर्नाटक भाजपा ने अपने ट्विटर पर वीडियो डालते हुए लिखा, ‘पुलिस ने बेंगलुरु के मान्याता टेक पार्क में मोदी समर्थक नारे लगा रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। यह कांग्रेस-जेडीएस शासित राज्य में लोकतंत्र का असली चेहरा है। यह तानाशाही है, जहां नागरिकों की पसंद और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबा दिया जाता है।कर्नाटक बीजेपी के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित शाह ने पूछा कि कर्नाटक में शांतिपूर्ण युवाओं को क्यों गिरफ्तार किया गया। मोदी के नारे लगा रहे युवाओं पर पुलिसिया कार्रवाई से आहत शाह ने पूछा, ‘टुकडे टुकडे गैंग के लिए इज्जत और शांतिपूर्ण तरीके से मोदी नाम के नारे लगा रहे युवाओं की गिरफ्तारी?’, उन्होंने आगे कंस कसते हुए पूछा कि कहां हैं ‘फ्री स्पीच’ के चैंपियन? शाह ने आगे राहुल गांधी को हिदायत देते हुए कहा, ‘जिस ओर युवा चलता है उस ओर युग चलता है। ‘भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत के युवाओं को डराना बंद करें, जिसने आपकी राजनीति को सिरे से खारिज कर दिया है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *