नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि संघ और भाजपा के लोग पूरे हिंदुस्तान पर एक विचारधारा थोपना चाहते हैं। नागपुर की सोच को पूरे हिंदुस्तान में फैलाना चाहते हैं। इसके अलावा वे स्थानीय संस्कृतियों को खत्म करना चाहते हैं। राहुल ने कहा प्रतिभावान लोगों को मौका देने के बजाए विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में संघ और भाजपा के लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।राहुल ने योजना आयोग खत्म करने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज तक किसी को नहीं पता कि नीति आयोग क्या कर रहा है। वहीं, योजना आयोग पहले सोच-समझ कर और रणनीति बनाकर काम करता था। राहुल ने कहा कि हम ऐसा हिंदुस्तान नहीं चाहते जहां अलग-अलग इलाकों में बैठे लोगों के लिए दिल्ली से फैसला लिया जाए।राहुल गांधी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल को कांग्रेस किसी भी कीमत पर पास नहीं होने देगी। राहुल ने कहा कि पूर्वोत्तर की संस्कृति, भाषा और लोगों पर इससे बड़ा आक्रमण नहीं हो सकता है। ये पूर्वोत्तर के लोगों को कमजोर करने का तरीका है।राहुल गांधी ने एक बार फिर यहां पर ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दोहराया। राहुल ने कहा कि 30 हजार करोड़ रुपये की चोरी आपने की है और पैसा अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिया, लेकिन आप पूरे देश को चौकीदार क्यों बना रहे हैं?. राहुल गांधी ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के गुनाहगार को चीन ने बचा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में झूला झूल रहे थे। नरेंद्र मोदी की देशभक्ति यही है।