देहरादून। भाजपा के ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के खिलाफ प्रदेश के बेरोजगारों ने एक अनोखी मुहिम छेड़ दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुकरण करते हुए भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार लगाना प्रारंभ कर दिया है। इसके जवाब में प्रदेशभर के बेरोजगार युवा नाम के आगे बेरोजगार लिखेंगे। इस अभियान को उन्होंने नाम दिया है-मैं भी बेरोजगार।उत्तराखंड बेरोजगार संघ की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत अपने नाम के आगे चौकीदार लगा दिया है। इसके खिलाफ समानांतर रूप से ट्विटर पर एक और अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की शुरुआत अनुपम नाम के एक युवा ने शुरू की है।उन्होंने बताया कि इस अभियान का नाम ‘मैं भी बेरोजगार’ रखा गया है। अभियान से बड़ी संख्या में युवा जुड़ने लगे हैं और अपने नाम के आगे बेरोजगार जोड़ रहे हैं।इन बेरोजगारों का कहना है कि पिछले 45 साल में बेरोजगारी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं और प्रतिवर्ष करोड़ों का रोजगार पैदा करने का वर्तमान सरकार का वायदा हवाई साबित हुआ है। ऐसे में इस अभियान की शुरुआत की गई है।