नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने ब्लॉग के जरिए लोगों से संवाद करते हैं। जहां एक बार फिर बुधवार को पीएम मोदी ने अपने लिखे एक ब्लॉग को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनका यह ब्लॉग सीधा-सीधा कांग्रेस पर हमला है। पीएम मोदी ने एक-एक करके सभी विषयों पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने अपने इस ब्लॉग की शुरुआत 2014 के लोकसभा चुनाव के नतीजों से की।पीएम मोदी ने लिखा, वह 2014 की गर्मियों के दिन थे, जब देशवासियों ने निर्णायक रूप से मत देकर अपना फैसला सुनाया। उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल पर हमला बोलते हुए लिखा कि 2014 में देशवासी इस बात से बेहद दुखी थे कि हम सबका प्यारा भारत आखिर फ्रेजाइल फाइव देशों में क्यों है? क्यों किसी सकारात्मक खबर की जगह सिर्फ भ्रष्टाचार, चहेतों को गलत फायदा पहुंचाने और भाई-भतीजावाद जैसी खबरें ही हेडलाइन बनती थीं।पीएम मोदी ने बताया कि वर्ष 2014 का जनादेश ऐतिहासिक था। उन्होंने कहा 2014 में पहली बार किसी गैर वंशवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था। बता दें कि मोदी ने अपने ब्लॉग में कांग्रेस पर हमले तो किए ही लेकिन अपनी सरकार की विचारधारा को भी दिखाने का पूर्ण प्रयास किया हैं।पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वंशवादी पार्टी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा भारत ने देखा है कि जब भी वंशवादी राजनीति हावी हुई तो उसने देश की संस्थाओं को कमजोर करने का काम किया। मोदी ने आगे एक-एक करके अपनी और सरकार की तुलना की।पीएम मोदी ने संसद का जिर्क करते हुए कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में 16वीं लोकसभा प्रोडक्टिविटी के मामले में 15वीं लोकसभा से कहीं रही। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया और पूछा वे कौन सी शक्तियां थीं, जिन्होंने सदन के भीतर इतना हंगामा किया और क्यों?