देश के 25 लाख चौकीदारों से बात करेंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होली के शुभ अवसर पर 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे। आज का यह कार्यक्रम मैं भी चौकीदार (Main Bhi Chowkidar) अभियान का एक हिस्सा है। होली की बधाई के साथ-साथ पीएम मोदी सभी चौकीदारों की उनकी समस्या और समाधान निकालने आदि विषयों पर चर्चा करेंगे।पीएम मोदी बुधवार शाम साढ़े चार बजे देश के 25 लाख चौकीदारों को संबोधित करेंगे। भाजपा द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संचालित किया जाएगा। भाजपा ने इसके पहले जानकारी दी थी कि पीएम मोदी 31 मार्च को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के 500 स्थानों पर #MainBhiChowkidar अभियान से जुड़े उन लोगों से बात करेंगे जो इस अभियान का हिस्सा हैं।चुनाव पूर्व पार्टी के इस अनोखे अभियान को मिल रही कामयाबी पर भाजपा ने खुशी जताई है। भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा है कि #MainBhiChowkidar अभियान सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर अंत्योदय की दिशा में उठाया गया एक महत्तवपूर्ण कदम है।गौरतलब है कि भाजपा का #MainBhiChowkidar अभियान पहले ही दिन से ट्विटर के टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। इस अभियान के संग अब तक सोशल मीडिया में कुल 20 लाख लोगों ने #MainBhiChwokidar हैशटैग का प्रयोग किया है। तो वहीं अब भाजपा के सभी मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं ने अपने ट्विटर हैंडल के आगे Chowkidar जोड़ लिया है। जिसमें पीएम मोदी समेत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *