शहर में लग रहा जाम

देहरादून। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से पुलिस नदारद है। जहां पुलिस दिख भी रही है, वहां वह सिर्फ ड्यूटी का समय पूरा कर रहे हैं। इधर, होली के चलते बाजारों में खरीददारी के लिए उमड़ रही भीड़ के चलते हालात पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं। सहारनपुर रोड पर मंडी से लेकर तहसील चौक तक लंबा जाम लग गया। आइजी गढ़वाल अजय रौतेला ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के नाम पर ट्रैफिक को उसके हाल पर नहीं छोड़ा नहीं जा सकता।चुनाव की घोषणा के बाद पुलिस को जैसे ट्रैफिक से पीछा छुड़ाने की मुंहमांगी मुराद ही मिल गई। सामान्य दिनों में ट्रैफिक को अपनी प्राथमिकता में बताने का हवाहवाई दावा करने वाली पुलिस ने एकदम से हाथ पीछे खींच लिए। ट्रैफिक में नियुक्त पुलिस कर्मियों को फोर्स की कमी का हवाला देकर चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया तो अब थाने से भी ट्रैफिक के नाम पर फोर्स तब निकलती है, जब सड़क पर किसी वीआइपी का निकलना होता है।आम लोगों को हो रही समस्याओं पर गौर करने की जहमत कोई नहीं उठा रहा है। इधर, दो दिन से होली के मद्देनजर बाजारों में खरीददारी के लिए भीड़ उमड़ रही है, लेकिन न तो ट्रैफिक प्लान बनाया गया और न ही लोगों को जाम से बचाने के लिए अतिरिक्त फोर्स ही कहीं लगाई गई।मंगलवार को दोपहर के समय सहारनपुर रोड पर मंडी चौक से लेकर तहसील चौक तक लगभग पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम भी ऐसा कि एक-दो किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटे-दो घंटे का वक्त लग गया।शनिवार को राहुल गांधी की रैली के बाद से किसी भी दल के नेता की बड़ी जनसभा नहीं हुई। अभी होली तक कोई रैली संभावित भी नहीं है। फिर भी पुलिस चुनाव में व्यस्त है और लोग सड़क पर जाम में फंसकर हलकान हो रहे हैं। खतरे में पड़ रही जिंदगी जाम के चलते लोगों की जिंदगियां भी खतरे में पड़ रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *