नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चौकीदार चोर है का राग अलापा है। राहुल ने पीएम मोदी पर चौकीदारों की भलाई के लिए न सोचने का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ‘चौकीदारों के पीछे छिपे हुए हैं।’
सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए राहुल ने फेसबुक के माध्यम से एक मीडिया रिपोर्ट का सहारा लेते हुए कुछ आंकड़े पेश किए हैं। राहुल ने फेसबुक के माध्यम से एक लिंक शेयर किया है। इस लिंक में खबर है कि झारखंड में लगभग 10,000 चौकीदार अपनी अवैतनिक मजदूरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
इसी लिंक का सहारा लेते हुए गांधी ने पीएम मोदी पर हमलावार होते हुए कहा कि सरकार कम से कम, उन लोगों के बारे में सोचें जिनके पीछे आप छिपे हुए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, जिनके भेष में खुद को छुपाया है उनके बारे में तो सोच लेते?
बता दें कि राहुल द्वारा शेयर किए गए लिंक यानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि झारखंड में 10,000 चौकीदार अवैतनिक वेतन का भुगतान पा रहे हैं। मालूम हो कि राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर पीएम मोदी पर ‘चोरी का आरोप लगाते हुए, कई बार खुले मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘चौकीदार चोर है’ का नारा इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनैतिक पार्टियां सोशल मीडिया पर जबरदस्त कैंपेनिंग करने में जुटी हैं। इस बीच भाजपा ने पिछले दिनों ‘मैं भी चौकीदार’ चुनाव अभियान लॉन्च किया । पीएम नरेंद्र मोदी ने समेत भाजपा के कई नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदल लिया है। पीएम मोदी ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर अब ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ कर लिया है। पीएम मोदी के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई नेताओं ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है।