देहरादून। हॉस्टल में केयर टेकर एक युवती को बच्चों का ऐडमीशन का झांसा देकर एक ठग ने उसके खाते से 60 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक बीना पठानिया क्लेमेनटाउन में एक निजी हॉस्टल में केयर टेकर है। विगत 15 मार्च को बीना को एक व्यक्ति ने फोन किया। बताया कि उसकी दो बेटियां है और वह अपनी बेटियों का यहां एक कॉलेज में ऐडमीशन कराना चाहता है। वह चाहता है कि उसकी लड़कियां उनके हॉस्टल में रहे।युवती के मुताबिक इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उससे कहा कि वह उसके खाते में 30 हजार रुपये डाल रहा है। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसके फोन पर एक लिंक भेजा और उसे खोलने को कहा। युवती उसके झांसे में आ गई। जैसे ही युवती ने लिंक खोला उसके तुरंत बाद उसके खाते से बीस हजार रुपये कट गए। इसके बाद कुछ अंतराल में तीन बार में ठग ने उसके खाते से साठ हजार रुपये उड़ा लिए। युवती की तहरीर के बाद क्लेमेनटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।