फेसबुक पर दोस्त बनाकर ठगने का आरोपित गिरफ्तार

देहरादून। फेसबुक पर दोस्ती कर लालच देकर लोगों को ठगने वाले गैंग के एक सदस्य को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। गैंग का मुख्य सरगना एक नाइजीरियन है। गिरफ्तार आरोपित सरगना के कहने पर विभिन्न बैंकों में खाता खोलता था। जिसका उसे कमीशन मिलता था। एसटीएफ मुख्य आरोपित की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।डीआइजी एसटीएफ रिदिम अग्रवाल ने बताया कि फेसबुक पर दोस्ती कर डॉलर आदि का लालच ठगी की घटनाएं रोज सामने आ रही थीं। इसी बीच एक महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि फेसबुक पर दोस्ती कर डॉलर का लालच देकर कुछ ठगों ने उससे विभिन्न खातों में 52 लाख रुपये जमा करवा उसके साथ धोखाधड़ी की है। जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर एसटीएफ की एक विशेष टीम गठित कर ठगों को गिरफ्तार करने में लगाया गया।बताया कि विवेचना के दौरान बैंक खातों के स्टेटमेंट आदि के माध्यम से पता चला कि मामले में एक नाइजीरियन व्यक्ति शामिल है। जो मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में रहकर इस प्रकार के अपराधों को कर रहा है। जिसके बाद टीमों को मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश भेजा गया। जिसके बाद पुलिस ने 19 मार्च को एक व्यक्ति फखरुद्दीन उर्फ बग्धा पुत्र स्व. सुलेमान निवासी यासीन नगर मातादीन जंगल पोस्ट पादरी बाजार गोरखपुर उत्तर प्रदेश को शाहपुर गोरखपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह विभिन्न बैकों में खाते खुलवाकर उन खातों के एटीएम, पासबुक नाइजीरियन को उपलब्ध कराता था। इसके लिए उसे नाइजीरियन व्यक्ति कमीशन देता था। डीआइजी ने बताया कि आरोपित से मिली जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *