देहरादून। टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और उनके पति मनुजेंद्र शाह के पास 184.21 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इस संपत्ति में 146.95 करोड़ रुपये की संपत्ति अचल श्रेणी की है। इससे इतर बैंकों व अन्य माध्यम से किए गए निवेश, वाहन व आभूषण की बात करें तो शाह परिवार के पास 35.45 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इस तरह वर्ष 2014 के चुनाव में घोषित की गई संपत्ति के मुकाबले दोनों की संपत्ति में 58.90 फीसद का इजाफा हो गया है। वहीं, अरबपति माला राज्य लक्ष्मी के पति पर 130 करोड़ रुपये का कर्ज भी है, जबकि भाजपा प्रत्याशी पर भी 35 करोड़ रुपये का कर्ज है। यह बात और है कि व्यक्तिगत श्रेणी का यह कर्ज उन्होंने अपने पति से ही लिया है।नामांकन के दौरान दाखिल किए गए शपथपत्र के अनुसार, टिहरी से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और उनके पति मनुजेंद्र के पास निवेशक संबंधी 59 खाते हैं। इसके अलावा आय के हिस्से वाले पारिवारिक खातों की संख्या 17 है। वहीं, शाह परिवार के पास 13 वाहन भी हैं। जिसमें ओल्ड मॉडल की मर्सिडीज समेत वर्ष 2016 में खरीदी गई 1.34 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू कार भी है। आभूषणों की बात करें तो शाह परिवार के पास 1947 ग्राम स्वर्ण और 140 से अधिक किलो चांदी है।भाजपा प्रत्याशी ने वर्ष 2017-18 के वित्तीय वर्ष में 16 लाख 64 हजार 412 रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न (आइटीआर) दाखिल किया है। वहीं, उनके पति मनुजेंद्र शाह ने 1.83 करोड़ रुपये की आइटीआर दाखिल की है। जबकि हिंदू अविभक्त कुटुंब (पारिवारिक) आय के रूप में 6.54 लाख का रिटर्न दाखिल किया गया है। पिछले चुनाव में इस आय व इससे अर्जित संपत्तियों का ब्योरा नहीं दिया गया था, जबकि इस दफे इसे नामांकन पत्र का हिस्सा बनाया गया है।5.03 करोड़, 33.07 करोड़, 1.75 करोड़ के स्वर्ण आभूषण 247 ग्राम-13.74 लाख, 1700 ग्राम-45.42 लाख, निल चांदी के आभूषण निल, 140 किलो-58.24 लाख, निल कुल चल संपत्ति मूल्य 5.77 करोड़, 29.67 करोड़, 1.81 करोड़ अचल संपत्ति का विवरण (कृषि श्रेणी) निल, नरेंद्रनगर में वन भूमि-20 करोड़, निल गैर कृषि संपत्ति स्वयं के नाम पर ग्रेटर नोएडा में अपार्टमेंट है, जिसकी बाजार दर 90 लाख रुपये है।पति के नाम पर नरेंद्रनगर में पैलेस आनंदा इन हिमालय नाम का पैलेस व रिज हाउस, जबकि नई दिल्ली में भगवान दास रोड पर आवास का 60 फीसद हिस्सा। इन सबकी कीमत 143 करोड़ रुपये है।