नई दिल्ली । Facebook की स्वामित्व वाली इंस्टैंट मैसेजिंग WhatsApp उन अकाउंट्स को ब्लॉक कर रही है जो WhatsApp के अनसपोर्टेट वर्जन को इस्तेमाल कर रहे हैं। जो भी यूजर WhatsApp का अनसपोर्टेट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं उनका अकाउंट बैन किया जा रहा है। यूजर्स को Their account has been banned. का मैसेज भेजा जा रहा है। अगर आपने भी ये मैसेज रिसीव किया है तो आपको WhatsApp की ऑफिशियल ऐप डाउनलोड कर इस्तेमाल करनी होगी।
WhatsApp के क्यों उठाया यह कदम:
इस कदम के पीछे का कारण यह है कि कंपनी WhatsApp के अनसपोर्टेट वर्जन्स को खत्म करना चाहती है। यह कंपनी के नियम-कानूनों के खिलाफ है। इसमें WhatsApp Plus और GB WhatsApp जैसे वर्जन्स शामिल हैं। ये वर्जन्स यूजर्स को अलग तरह की थीम्स और स्टाइल्स इस्तेमाल करने की अनुमित देती हैं। कंपनी ने कहा है कि WhatsApp इन थर्ड-पाईटी ऐप्स को सपोर्ट नहीं करता है क्योंकि कंपनी उनकी सुरक्षा को मान्य नहीं कर सकते हैं।
चैट हिस्ट्री होगी डिलीट:
किसी भी अनसपोर्टेट ऐप से ऑफिशियल ऐप पर स्विच करने के बाद यूजर्स की चैट हिस्ट्री डिलीट होने का रिस्क है। हालांकि, आप अपनी चैट हिस्ट्री का बैकअप भी ले सकते हैं। यहां हम आपको इसका तरीका बता रहे हैँ।
GB WhatsApp:
कंपनी ने अपने FAQ पेज पर लिखा है कि वो इस बात की गारंटी नहीं देते हैं कि चैट हिस्ट्री पूरी तरह से ट्रांसफर हो जाएगी क्योंकि WhatsApp अनऑफिशियल ऐप्स को सपोर्ट नहीं करता है।
- GB WhatsApp में जाकर More options पर जाएं। इसके बाद Chats पर जाकर Back up chats को टैप करें।
- इसके बाद Phone Settings पर जाकर स्टोरेज पर टैप करें और Files पर जाएं।
- यहां आपको GB WhatsApp का फोल्डर मिलेगा। इसे टैप कर होल्ड करें।
- यहां ऊपर राइट साइज में More पर टैप करें। अब फोल्डर को रीनेम कर WhatsApp कर दें।
- इसके बाद प्ले स्टोर पर जाएं और ऑफिशियल WhatsApp ऐप को डाउनलोड करें।
- WhatsApp को ओपन कर फोन नंबर को वेरिफाई करें।
- इसके बाद Backup स्क्रीन आने के बाद Restore पर टैप कर Next पर टैप करें।
- यहां WhatsApp आपकी मौजूदा चैट को लोड कर लेगी।
WhatsApp Plus:
अगर आपकी चैट हिस्ट्री पहले से ही सेव है तो यह अपने आप ही WhatsApp की ऑफिशियल ऐप पर सेव हो जाएगी।